Amazon kya hai

Amazon

दोस्तों Amazon आज हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है Amazon दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स शॉपिंग कंपनी है इससे आप घर बैठे कोई भी सामान ऑर्डर कर सकते हैं और वह सामान आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Amazon क्या है (What is Amazon) इसके Founder और CEO कौन है यह कैसे काम करता है, Amazon पर SignUp कैसे करें ! इससे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इत्यादि !

Amazon का इतिहास

Amazon क्या है, अमेजॉन दुनिया की सबसे बड़ी इ कॉमर्स, क्लाउड कंप्युटिंग कंपनी है, https://www.amazon.in की स्थापना

जेफ़ बेजोस 5 जुलाई 1994 को की थी, जेफ़ बेजोस ने उस समय अमेजॉन को एक ऑनलाइन बुक स्टोर के रूप में शुरू किया था !

लेकिन बाद में कंपनी ने अपना कारोबार Vedio Downloading, Streaming, Mp3 Downloading/Streaming, Software,

Vediogame, Electronics, Furniture आदि बेचने के लिए विस्तार किया गया इस समय कंपनी Aarm Publishing, Amazon

Publishing, Film or Television Studio, Amazon Studio, Aartificiel Intelligence आदि क्षेत्रों में कार्य कर रही है

आज के समय में अमेजॉन दुनिया की सबसे बड़ी  Cloud Infrastructure प्रदाता कंपनी बन चुकी है !

ऐमेज़ॉन दुनिया में सबसे ज्यादा राजस्व ग्रहण करने वाली इंटरनेट ई-कॉमर्स कंपनी है तथा ये संयुक्त राज्य अमेरिका की दूसरी

सबसे बड़ी नियोक्ता कंपनी है 2015 में अमेजॉन ने बाजार पूंजीकरण द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका की खुदरा विक्रेता कंपनी

वॉलमार्ट को पीछे छोड़ दिया सन 2017 में अमेजॉन ने 13.4 बिलीयन डॉलर Whole Foods Market कंपनी का अधिकरण किया !

Amazon पर SignUP कैसे करें

सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन/कंप्यूटर

का ब्राउज़र ओपन करें> ब्राउज़र के Search Box में टाइप करें https://www.amazon.in और Enter कर दे !

Enter करने के बाद एक अमेजॉन की होम स्क्रीन खुलकर आएगी अब आप को सबसे ऊपर साइट के कोने में Sign IN/Sign UP 2

ऑप्शन दिखाई देंगे अगर आपका अकाउंट Amazon पर पहले से है तो आपको Sign IN पर क्लिक करना होगा

अगर आपका अकाउंट अमेजॉन पर नहीं है तो आपको Sign UP पर क्लिक करना होगा

इसमें आपको पहले कॉलम में अपना नाम>दूसरे कॉलम में मोबाइल नंबर> तीसरे कॉलम में अपना ईमेल आईडी तथा पासवर्ड

डालकर Enter करना होगा ! Enter करते ही आपका Amazon अकाउंट Create हो जाएगा और आपके सामने एक नई विंडो

खुलकर आएगी ! वहीं से आप अमेजॉन पर शॉपिंग के लिए कोई भी सामान चुनकर आर्डर कर सकते हैं !

Amazon के फायदे (Benefit of Amazon)

Amazon पर आप अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स

को बहुत ही लो प्राइस मैं खरीद सकते हैं Amazon पर आप अपना प्रोडक्ट Sale भी कर सकते हैं

साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग कंपनी होने की वजह से अमेजॉन पर दी जाने वाली प्रोडक्ट एवं सर्विस की गुणवत्ता

आम तौर पर काफी अच्छी होती है Amazon प्रोडक्ट के उचित दाम की वजह से करोड़ों यूजर्स भारत में अमेजॉन पर ऑनलाइन

शॉपिंग करते हैं इसके अलावा त्यौहारों के विशेष सीजन पर Amazon Sale शॉपिंग करने का बहुत अच्छा विकल्प है

समय-समय पर अमेजॉन अपने सभी कस्टमर को डिस्काउंट ऑफर जारी करता रहता है !

Amazon पर सबसे अच्छा प्राइज होना 

अगर हम यहां बेस्ट प्राइस की बात करें तो Amazon, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, शॉपक्लूज आदि

कंपनीयो में सबसे अच्छा प्राइस अपने ग्राहकों के लिए मेंटेन रखता है !

कंपनी का शॉपिंग कारोबार विश्व में काफी बड़ा होने के कारण

इसके द्वारा भेजे गए प्रोडक्ट की गुणवत्ता आम तौर पर काफी अच्छी मानी जाती है !

विशाल संग्रह

जब आप अमेजॉन की Website ओपन करेंगे तो वहां आपको हजारों ब्रांड्स के प्रोडक्ट दिखाई देंगे

Amazon Portal से आप छोटीसे छोटी और बड़ी से बड़ी कोई भी प्रोडक्ट खरीदनी है

तो आप उसको वहां से ऑर्डर करके घर बैठे मंगा सकते हैं !

विश्वसनीयता

दोस्तों किसी के लिए भी शॉपिंग करने के लिए विश्वास का होना अति आवश्यक है आप देखेंगे कि ऐमेज़ॉन ने अपने कस्टमर्स

परभरोसा जताया है जब आप कोई भी प्रोडक्ट आर्डर करते हैं तो उसकी डिलीवरी डेट से पहले ही

अमेजॉन वह प्रोडक्ट आपकेपास पहुंचा देता है यही वजह है की ऐमेज़ॉन का शॉपिंग कारोबार भारत में नंबर एक पर है

या यूं कहें कि दुनिया में  सबसे ज्यादा है !

समीक्षा

अमेजॉन पर हर दिन लाखों लोग शॉपिंग करते हैं जब आप किसी प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो आप उस प्रोडक्ट से जुड़े अपने

अनुभवतथा Quality के बारे में बताते हैं जिसका फायदा हमे ये मिलता है कि हम किसी प्रोडक्ट को खरीदने

से पहले उस प्रोडक्ट कीसमीक्षा कर ले तभी हम किसी प्रोडक्ट को आर्डर करें

जिससे हमारे द्वारा ऑर्डर किया गया प्रोडक्ट सही और Quality में अच्छा हो !

Amazon प्राइम क्या है (What is Amazon Prime)

अमेजॉन प्राइम Amazon.in की एक प्रीमियम सर्विस है जिसके लिए आपको पहले अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेना होता है

सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप कोई भी प्रोडक्ट अमेजॉन प्राइम के अंदर खरीदेंगे

तो आपको उसका कोई शिपिंग चार्ज या डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा !

साथ ही इस सब्सक्रिप्शन के साथ आपको बहुत सी सर्विस कंपनी की तरफ से मुफ्त में दी जाती है !

मान लीजिये कि Amazon से आप कोई प्रोडक्ट Purchase करते है

तो उस प्रोडक्ट का आपको शिपिंग चार्ज कंपनी को देना होगा

ये शिपिंग चार्ज आपको हर बार देना होगा जितनी बार आप Amazon से प्रोडक्ट पर्चेज करेंगे

उतनी बार Amazon आपसे शिपिंग चार्ज लेगा !

इसी बात को धयान में रखते हुए कम्पनी ने Amazon Prime कि सर्विस को 2016 में लांच किया था

अगर आप Amazon Prime कि सर्विस को अपनाते है तो आपको Amazon से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने

पर कोई डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा क्योंकि अमेज़न प्राइम को इसलिए बनाया गया है

कि कम मार्जन पर शोपिंग करने वाले ग्राहकों को Rs.499 से कम लागत

कि Purchasing पर Rs.30 से Rs.40 तक का सर्विस चार्ज नहीं देना पड़ेगा इसलिए अगर आप अमेज़न प्राइम के मेम्बर है

तो आपको किसी भी आइटम पर डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा  लकिन यहाँ आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि

अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप ऐक Paid सर्विस है यानि कि अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप लेने के लिए

आपको इसका सर्विस चार्ज देना होगा तभी इस सर्विस का लाभ आप उठा सकते है !

यहाँ कई लोगो के मन में ये सवाल भी आता होगा के हम ये केसे पता लगायें कि हम अमेज़न प्राइम के मेंबर है

या नहीं इसके लिए आप ज्यादा टेंशन ना लें क्यूंकि जब आप अमेज़न से कोइ प्रोडक्ट पर्चेज करेंगे

तो उस प्रोडक्ट के बॉक्स पर अमेज़न प्राइम का लोगो उपलब्ध रहेगा !

Amazon कैसे काम करता है

Amazon एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर Recharge, Pay Bills, DTH Recharge, Broadband Recharge, Water Bill,

Gas Connection आदि काम Bill हम घर बैठे Pay कर सकते हैं !

आप अमेज़न के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करके अपनी जरुरत के सभी सामन और रिचार्ज कर सकते है !

अमेज़न कंपनी एक ऐसी कम्पनी है जो अपना सामन खुद नहीं  बनाती वह अलग अलग Manufecturer कम्पनियों

से Product खरीदकर अपने ग्राहकों को सेल करती है इसमें कोई भी Product हम अपनी जरुरत के अनुसार चुन सकते है

अपने ग्राहकों के लिए कम्पनी की एक Return Policy भी है जिसकी वजह से आपके द्वारा खरीदा हुआ

कोई भी सामान आपको पसंद नहीं आता है तो आप उस सामान को रिटर्न कर सकते है रिटर्न करने के बाद

अगर आप अपना पेमेंट वापस चाहते है तो कम्पनी के द्वारा चार से पांच दिनों के अन्दर आपका पैसा आपके

अकाउंट में रिटर्न ट्रांसफर करा दिया जाता है !

Gulab Jamun Banane Ki Recipe

धन्यवाद

Leave a Comment

May God rest Ratan Tata’s soul.