मदर बोर्ड क्या है ? और इसका कंप्यूटर में क्या उपयोग है

मदरबोर्ड क्या है और इसका कंप्यूटर में क्या उपयोग है

इस लेख में आप जानेंगे कि मदर बोर्ड क्या है और ये कंप्यूटर में क्या काम करता है

हम सभी कंप्यूटर का उपयोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं

दोस्तों मदर बोर्ड कंप्यूटर का सबसे प्रमुख घटक/हिस्सा माना जाता है

ये कई प्रकार के होते हैं ऐसा नहीं है कि मदरबोर्ड सिर्फ कंप्यूटर का ही हिस्सा है

मदर बोर्ड हमारे रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन में भी

मदरबोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है ! दोस्तों जब से कंप्यूटर का आविष्कार हुआ है

तभी से मदरबोर्ड कंप्यूटर का एक अभिन्न अंग माना जाता है हालांकि पुराने मदरबोर्ड्स में कंपोनेंट बहुत ज्यादा होते थे

और वे मदर बोर्ड आकार में भी काफी बड़े होते थे

IBM के द्वारा बनाए गये पहले कंप्यूटर मदरबोर्ड में प्रोसेसर और कार्ड स्लॉट बहुत बड़े होते थे

लेकिन अगर आप आज के मदरबोर्ड को देखें तो इनमें आपको विभिन्न प्रकार के फीचर्स मिलेंगे

और ये आकार में बहुत छोटे और अधिक दिनों तक चलने वाले किफायती होते हैं

मदरबोर्ड किसी भी कंप्यूटर का एक हिस्सा होता है यह एक ऐसा लिंक होता है जिससे कि सारे कंप्लेंट एक दूसरे से जुड़े होते हैं

मानो यह या यूं कहें कि यह एक हब का काम करता है जिससे कंप्यूटर के डिवाइस एक दूसरे से जुड़े होते हैं

1. मदर बोर्ड क्या है (What is Motherboard in Hindi)

2. मदर बोर्ड के कार्य (Functions of Mother Board)

3. मदर बोर्ड कितने प्रकार के होते हैं (Types of Mother Board In Hindi)

4. मदर बोर्ड में उपस्थित प्रमुख पार्ट्स और उनके प्रकार (Mother Board Major Parts And Their Uses)

5. मदरबोर्ड की विशेषताएं (Characteristic)

मदर बोर्ड क्या है (What is Mother Board in Hindi)

मदरबोर्ड हमारे कंप्यूटर में मौजूद एक “Main Printed Circuit Board (PCB)” होता है जो

विभिन्न Internal Components को आपस में जोड़ने का कार्य करता है

और बाहरी उपकरणों (External Peripherals) को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए कनेक्शन प्रदान करता है

इसे कंप्यूटर सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण भाग माना जाता है

अगर आप किसी मदरबोर्ड के चित्र को देखें तो उसमें आपको हरे रंग का एक सर्किट बोर्ड दिखाई देगा

जिसमें बहुत सारे Equipment लगे होते हैं !

मदरबोर्ड में लगे हुए कुछ Important Equipment मैं Central Processing Unit (CPU), RAM, Hard Disk और

I/O Devices (Keyboard, Mouse, Monitor, USB Devices etc.) को जोड़ने के लिए कनेक्शन का कार्य करता है

देखा जाए तो कंप्यूटर में पावर सप्लाई के लिए Hardware Component के बीच

Communication कराने तक का सारा काम Mother Board का होता है,

या यूं कहें कि कंप्यूटर का कोई ना कोई पार्ट मदरबोर्ड से अवश्य जुड़ा होता है

मदर बोर्ड के कार्य (Functions of Mother Board)

मदरबोर्ड कंप्यूटर के अन्य हिस्सों को जोड़ने के लिए एक प्लेटफार्म का कार्य करता है

मदर बोर्ड के माध्यम से ही CPU, Memory, Hard Disk, Graphics Card,

Video Card, Audio Card etc कंप्यूटर से जोड़ते हैं

मदर बोर्ड को कंप्यूटर की रीड के रूप में भी माना जाता है मदरबोर्ड को सीपीयू के एक डिब्बे के अंदर फिट किया जाता है

और बाहरी हिस्सों को Cable, Wire द्वारा पोर्ट के माध्यम से जोड़ा जाता है

मदर बोर्ड कितने प्रकार के होते हैं (Types of Mother Board In Hindi)

बाजार में मदरबोर्ड निम्न ब्रांड से प्रचलित है

  1. इंटल (Intel Mother Board)
  2. आसूस (Asus)
  3. ईसीएस (ECS Mother Board)
  4. बायोस्टार (BIO Star)
  5. गीगाबाइट (Gigabite)
  6. एम एस आई (MSI) etc

मदर बोर्ड में उपस्थित प्रमुख पार्ट्स और उनके प्रकार (Mother Board Major Parts And Their Uses)

1. मदर बोर्ड में मॉनिटर कनेक्ट करने के लिए अलग से पोर्ट उपलब्ध होते हैं,

जिससे हम मॉनिटर को मदरबोर्ड से कनेक्ट करके अपने सिस्टम में आसानी से काम कर सकते हैं

2. Mother Board में प्रिंटर कनेक्ट करने के लिए अलग से स्लॉट दिए होते हैं

3. इसमें माउस को कनेक्ट करने के लिए दो या दो से अधिक USB पोर्ट  दिए होते हैं

अगर आप माउस को यूएसबी से कनेक्ट नहीं करना चाहते तो उसमें लगे PS/2 पोर्ट से भी कनेक्ट कर सकते हैं

4. कीबोर्ड के लिए भी इसमें एक  पोर्ट दिया होता है

5. स्पीकर कनेक्ट करने के लिए

6. Network Cable कनेक्ट करने के लिए, ब्रॉडबैंड/इंटरनेट Cable कनेक्ट करने के लिए

7. USB Port External डिवाइस कनेक्ट करने के लिए होते हैं इत्यादि !

मदरबोर्ड के विभिन्न भाग इस प्रकार हैं

कंप्यूटर का मदरबोर्ड Base या Component Hub की तरह कार्य करता है

जिससे सभी आवश्यक कंप्यूटर एक साथ जुड़े होते हैं प्रत्येक उपकरण एक Dedicated Palace पर कनेक्ट होते है

इस Palace की जगह को ही पोर्ट कहा जाता है !

हमारे कंप्यूटर के मदरबोर्ड में उपस्थित Ports

Serial Port

Serial Ports का उपयोग अतिरिक्त मॉडेम और पुराने माउस को जोड़ने के लिए किया जाता है

ये Ports 9 PIN या 25 PIN इन दो मॉडल्स में उपलब्ध होते हैं

Parallel Port

इन Ports मैं Scanners & Printers को कनेक्ट करने की सुविधा होती है ये Ports 25 PIN मैं उपलब्ध होते हैं इन्हें प्रिंटर पोर्ट भी कहा जाता है

PS/2 Port

इन Ports का आकार गोल होता है इनके द्वारा माउस और कीबोर्ड को जोड़ जाता है आजकल इन पोर्ट का इस्तेमाल बहुत कम किया जा रहा है !

USB Port

आजकल इस पोर्ट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है USB का पूरा नाम Universal Serial Bus होता है,

यूएसबी पोर्ट के द्वारा सभी प्रकार के USB Devices जैसे माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर, हार्ड डिस्क आदि

को कनेक्ट किया जा सकता है ! इस पोर्ट को सन 1991 मैं इजात किया गया था

और इन पोर्ट्स की डाटा ट्रांसफर करने की क्षमता बहुत तेज और ज्यादा होती है !

VGA Port

VGA पोर्ट का मुख्य कार्य कंप्यूटर मॉनिटर को जोड़ना है इसकी बनावट का आकार सीरियल पोर्ट के आकार के जैसा ही होता है

Power Connector

मदरबोर्ड को पावर से जोड़ने के लिए Power Connector कनेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है

इससे पावर सीधे मदरबोर्ड में नहीं जाती पावर पहले SMPS में पहुंचने के बाद फिर मदरबोर्ड में पहुंचती है !

Modem Port

अपने कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने के लिए Modem Port का इस्तेमाल किया जाता है

मोडेम पोर्ट की बनावट कुछ-कुछ USB पोर्ट की तरहा होती है

External Ports

एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ने के लिए  इन Ports का इस्तेमाल किया जाता है

इनमें हम नेटवर्क केबल को भी आसानी से जोड़ सकते हैं !

Game Port

Game Consoles और Joysticks को जोड़ने के लिए गेम पोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आजकल इनकी जगह USB पोर्ट ले चुका है !

DVI Port

DVI का पूरा नाम Video Interface होता है इस Port का उपयोग Flat Panel Monitor यानी LCD, LED को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए किया जाता है !

Sockets

Speakers और Microphones को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए Sockets का इस्तेमाल किया जाता है

ये गोल और बहुत छोटे होते हैं !

 

धन्यवाद्

Leave a Comment

May God rest Ratan Tata’s soul.