Computer क्या है ? और इसकी विशेषताऐ क्या है ?

Computer क्या है ? और इसकी विशेषताऐ क्या है ?

 

Computer क्या है ?

यह एक Electronic Machine है जो करता द्वारा Input किये गए डाटा में प्रक्रिया करके सूचनाओ को Result के रूप में दिखाता है!

अर्थात Computer एक Electronic Machine है जो करता द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करती है !

इस Electronic Computer में डाटा को सुरक्षित तथा डाटा को पुनः प्राप्त और प्रोसेस करने की पूर्ण छमता होती है!

ये मुखयतः 2 पार्ट से मिलकर बना है, हार्डवेयर (Hardware) और सॉफ्टवेर (Software). Computer में उपस्थित

हम जिस भी पार्ट को अपने हाथो से छू सकते है उस पार्ट को हम हार्डवेयर कह सकते है.

दूसरी तरफ कंप्यूटर का दूसरा पार्ट Software होता है! जिसे महसूस किया तथा देखा जा सकता है !

Computer Software वे सॉफ्टवेर होते है जो अन्य Software को चलाने के लिए एक मंच प्रदान करते है…..

Software मुख्यत: दो प्रकार के होते है !

1. Application Software

2. Utility Software

Application Software

1. Multimedia Software

2. Graphics Designing Software

3. Desktop Publishing Software

4. Accounting Software

5. Presentation Software

6. Database Management Software

7. Spreadsheet Software

8. Word Processing Software

Multimedia Software

Multimedia ऐसे कंटेंट है जो Text, Audio, Images, Animation, Audio & Interactive कंटेंट जेसे विभिन्न कंटेंट फर्मो के

Combination उपयोग करता है !

अगर हम दूसरी भाषा में कहे तो Multimedia Software वो Software होता है

जिसमे साउंड, पिक्चर, फिल्म और टेक्स्ट को मिक्स करके फिल्म, ऑडियो या टेक्स्ट मेसेज तैयार किया जाता है!

Graphic Designing Software

Graphic Designing Software वो Software होता है जिसके द्वारा विभिन्न कलात्मक चित्रण और Designe तैयार किये जाते है !

इस Software के माध्यम से हम लोगो के बीच किसी भी चित्रण के माध्यम से हम लोगो के बेच अपने विचार रख सकते है!

Desktop Publishing Software

दोस्तों Desktop Publishing Software को मुख्यत: DTP के नाम से भी जाने जाता है

यह प्रकासन की एक नइ श्रंखला है ! जिसके द्वारा Computer और कुछ Software का उपयोग करके Graphics का कार्य किया जाता है!

दोस्तों इसी Desktop Publishing Software के द्वारा Newspaper, Books, Cards आदि की छपाई की जाती है

DTP का निर्माण जेम्स डेविस ने 1983 में किया था!

Accounting Software

Accounting Software एक Computer चालित Software है ! इस Software के द्वारा उम अपने व्यापार का लेखा जोखा रखते है

ये Software हमारे सभी वित्तीय लेनदेन की संपूर्ण जानकारी रखता है !

या हम यूँ कहें के एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर हमारे वित्तीय लेनदेन की संपूर्ण जानकारी को अपने अन्दर स्टोर कर लेता है !

ताकि हम बाद में अपने वित्तीय लेनदेन की Transaction का ब्योरा जांच सके !

Presentation Software

Presentation Software के माध्यम से हम किसी भी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को अपने विचार को समझा

सकने में बहुत सहायता मिलती है!

इसके माध्यम से हम प्रतिभागियों को द्रश्य जानकारिया भी बहोत सरलता से दे सकते है/या समझा सकते है !

इस Presentation Software के माध्यम से हम शिक्षा, मनोरंजन और सामान्य संचार सहित कई अलग अलग प्रकार की प्रस्तुतियां दे सकते है!

Database Management Software

Database Management Software एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है

जिसका उपयोग डेटाबेस को बनाने और सँभालने के लिए किया जाता है !

यह अपने उपयोगकर्ताओ और प्रोग्रामरो को एक व्यवस्थित तरीके के साथ डाटा को बनाने सँभालने

और अपडेट करने की सुविधा प्रदान करता है!

DBMS के द्वारा हम किसी भी डाटा को Create, Delete, Manage, Control ओर Update कर सकते है !

DBMS के द्वारा User और Programmer दोनों ही अपने डाटा को संभाल सकते है,

अर्थात दोनों ही अपने डाटा को बना सकते है, Manage कर सकते है और Update कर सकते है!

डी. बी. ऍम. एस. डाटा को कुछ इस प्रकार से स्टोर करता है

कि जिससे उस डाटा को Retrieve, Manipulate और इनफार्मेशन Produce करना आसान हो जाता है!

Spreadsheet Software

Spreadsheet वास्तव में एक पेपर है जिसमे Rows और Columns बने होते है जिसमे डाटा, नंबर या टेक्स्ट लिखे जा सकते है !

For Examples एक कंपनी की बैलेंस शीट एक Spreadsheet ही होती है !

दोस्तों अगर सही सब्दों में कहा जाये तो इलेक्ट्रोनिक सेप्रेडशीट Excel एक पेपर के सामान है जो कंप्यूटर मॉनिटर की स्क्रीन पर

फेलाई गई है! इसका उपयोग व्यापार, बिजनेस का लेखा जोखा रखने के लिए किया जाता है !

Spreadsheet को प्राय: आजकल शिक्षा के छेत्र में भी अत्यधिक उपयोग किया जाने लगा है !

Word Processing Software

दोस्तों Word Processing Software को जब हम परिभाषित करते है तो इसका सीधा सा अर्थ यह निकलता है

की कंप्यूटर के द्वारा टाइपिंग का कार्य करना और उसे विधिवत लेआउट में सजाना ही Word Processing कहलाता है !

इससे हम टाइप किये गए दस्तावेज बनाने, अक्षरों को संगृहीत करने और मुद्रण करने में सक्षम है !

वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेर से हम कई प्रकार की फाइलें बना सकते है

जिसमे टेक्स्ट फाइले (.txt), रिच टेक्स्ट फाइले (.rtf), HTML फाईले (.htm & .html) और वर्ड फाईले (.doc & .docx) शामिल है !

Utility Software

Utility Software ऐसे सॉफ्टवेर होते है जो हमारे कंप्यूटर की परफॉरमेंस को बढ़ाने और देखभाल का काम करते है!

ये मुख्यत पांच प्रकार के होते है

1. File Management Software.

2.Diagnostic and Disk Management Software.

3. Uninstall or Cleanup Utilities Software.

4. File Compression Software.

5. Backup or Recovery Utility Software.

File Management Software

फाइल प्रबंधक या फाइल मैनेजर एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो फाईलों और फोल्डरो को एकत्त्रित करने का काम करता है !

कुछ फाइल प्रबंधक या फाइल मैनेजर प्रोग्राम जेसे FTP, NFS, SMB या WebDAV के माध्यम से नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करते है !

File Manager Software का इस्तेमाल प्राय: हम अपने एन्ड्रोएड फोन और अपने कंप्यूटर की फाईलों को सुव्यवस्थित करने के लिए करते है!

Diagnostic and Disk Management Software

डिस्क मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का उपयोग मुख्यत: कम्प्यूटर हार्डडिस्क को फ़ॉर्मेट करने के लिए और हार्डडिस्क में न्यू पार्टीसन

बनाने के लिए किया जाता है इसके द्वारा हम अपने Computer को सही तरीके से मैनेज कर सकते है!

Diagnostic सॉफ्टवेर का उपयोग Computer या किसी भी उपकरण में समस्या की पहचान करने के लिए किया जाता है !

आप लोग ये तो जानते है कि आज के दौर में हर चीज Computerized होती जा रही है !

आजकल नई कार से लेकर हार्ट मॉनिटर तक में किसी न किसी तरहा का Diagnostic Software Use किया जाता है !

यह प्रोग्राम किसी भी सिस्टम में उत्त्पन्न हुई समस्याओं का समाधान निकालने में मास्टर होता है !

Uninstall or Cleanup Utilities Software

Uninstall or Disk Clean Up Software का मुख्य कार्य विंडोज में उत्त्पन्न हुई अनवांटेड और डुप्लीकेट फाईलों को क्लीन करना है !

इन्ही डुप्लीकेट फाईलों को क्लीन करने के पश्चात हमारे कम्प्यूटर्स की स्पीड काफी हद तक बढ़ जाती है!

इसी सॉफ्टवेयर की सहायता से हम अपने Computer प्रोग्राम को Uninstall भी कर सकते है !

 

Thank You

 

Leave a Comment

May God rest Ratan Tata’s soul.