Whatsapp Kya Hai and Features

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि WhatsApp क्या है WhatsApp का आविष्कार कब और कैसे हुआ

तथा आज के युग में हमें WhatsApp का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए तथा व्हाट्सएप चलाते वक्त हमें सुरक्षा और सेफ्टी का ध्यान

कैसे रखना चाहिए ‌!

WhatsApp क्या है ?

व्हाट्सऐप एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो हमें चौबीसों घंटे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ जुड़े रहने

का एक अच्छा मंच प्रदान करता हैं WhatsApp के द्वारा हम वीडियो कॉलिंग, ऑडियो कॉलिंग, मल्टीमीडिया मैसेज

और ऑडियो मैसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं यह सभी फीचर्स WhatsApp में पाए जाते हैं !

WhatsAppका मतलब होता है “क्या हाल-चाल है” इन्हीं शब्दों को जोड़ कर के  का नाम व्हाट्सएप रखा गया है

सबसे पहले WhatsApp का आविष्कार iPhone iOS प्लेटफोर्म के लिए किया गया था

लेकिन अब वर्तमान में WhatsApp का डेक्सटॉप वर्जन भी इंटरनेट पर आ चुका है

जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए रन करता है

दोस्तों ये तो आप सभी जानते हैं कि WhatsApp सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली मैसेजिंग एप है

इसका इस्तेमाल वीडियो कॉलिंग, ऑडियो कॉलिंग, वीडियो ट्रांसफर, और टेक्स्ट मैसेजिंग के लिये किया जाता है

WhatsApp की कामयाबी तो आप सब जानते ही हैं

WhatsApp की इसी कामयाबी को देखते हुए स्मार्टफोन यूजर्स  का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करने लगे

और यह देखते ही देखते विश्व का नंबर एक मैसेजिंग एप बन गया !

इसकी लोकप्रियता को देखते हुए WhatsApp मैनेजमेंट ने इसका डेक्सटॉप वर्जन भी लॉन्च कर दिया है

जो अभी वर्तमान में उपयोग में लाया जा रहा है !

WhatsApp का आविष्कार किसने किया ?

दोस्तों WhatsApp से तो आप सब परिचित होंगे यह एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है

जिसका इस्तेमाल विश्व में सबसे ज्यादा किया जाता है

WhatsApp का आविष्कार यूक्रेन के 37 वर्षीय जन कूम और अमेरिका के 44 वर्षीय ब्रायन एक्टन ने साथ

मिलकर सन 2009 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में किया था !

बाद में इस प्रोजेक्ट्स में एक और “वेंचर कैपिटललिस्ट” के CEO जिम गोएट्ज भी इसमें शामिल हो गए !

जेन कूम कंपनी के मुख्य कार्यकारी CEO है !

मशहूर व्यवसायिक पत्रिका फोर्ब्स के मुताबिक जेन कूम के पास इस कंपनी की 45% हिस्सेदारी है

हाल ही के दिनों में WhatsApp कंपनी ने WhatsApp Pay की शुरुआत भी की है

इस ऐप के द्वारा यूजर किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन पेमेंट भेज और रिसीव कर सकते हैं !

Whatsapp का अविष्कार कब हुआ

दोस्तों Whatsapp का आविष्कार या यूं कहें कि Whatsapp का पहला संस्करण सन 2009 में लॉन्च किया गया था

इसके बाद तो इसके नये नये Version लांच होते चले गए जैसे जैसे Whatsapp का पहला संस्करण लागू हुआ

वैसे-वैसे इसके मालिक Whatsapp में बदलाव करते चले गए !

WhatsApp के सबसे पहले संस्करण का वर्जन 2.12.330 था जिसको Android और iPhone OS के लिए लांच किया गया था !

WhatsApp का इतिहास

व्हाट्सएप बनाने से पहले जेन कूम और ब्रायन एक्टन ने याहू में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी की थी !

20 साल तक इन्होंने याहू में कड़ी मेहनत से काम किया !

याहू मैं काम करने के कुछ समय बाद इन्होंने याहू कंपनी से रिजाइन कर दिया !

और फेसबुक में नौकरी करने के लिए अमेरिका चले गए !

कहा जाता है कि बहुत कोशिश के बाद भी इन दोनों को फेसबुक में नौकरी नहीं मिली

इनकी इसी विफलता के कारण इन्होंने अपना खुद का स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने का प्लान बनाया !

इन्होंने अपने खुद के स्टार्टअप बिजनेस पर काम करना शुरू कर दिया !

WhatsApp को बनाने के शुरुआती दौर में इनको बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा !

सबसे पहले इन्होंने iPhone ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए WhatsApp मैसेजिंग ऐप का आविष्कार किया !

इन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट पर दिन रात मेहनत करके काम करना शुरू कर दिया !

इसके कुछ दिनो बाद इन दोनों ने WhatsApp मैसेंजर को लॉन्च कर दिया !

लॉन्च होने के बाद इसमें क्रैश और हैंग होने की कई तरह की प्रॉब्लम आ रही थी !

इन प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के लिए इन्होंने WhatsApp का नया वर्जन 2.0 लॉन्च किया !

इसे भी पढ़ें…………

शेयर बाजार क्या है, इसमें इन्वेस्ट कैसे करें तथा इसकी विसेस्ताये क्या हैं ?

उस समय WhatsApp पूरे विश्व में लोकप्रिय हो चुका था

इसके बाद फेसबुक ने इसके मालिकों से WhatsApp का अधिग्रहण कर लिया !

फेसबुक ने WhatsApp का अधिग्रहण करीब डेढ़ लाख करोड रुपए में कर लिया था

और यह हमेशा के लिए फेसबुक का हिस्सा बन गया वर्तमान में WhatsApp फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी है

जिसे फेसबुक द्वारा हैंडल और रन किया जाता है !

फेसबुक द्वारा WhatsApp का अधिग्रहण किए जाने के बाद सन 2015 में WhatsApp

दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैसेजिंग एप बन गया था

अगर एक रिकॉर्ड की मानें तो फरवरी 2020 तक WhatsApp से 200 करोड़ लोग जुड़ चुके थे

WhatsApp विश्व भर में सभी के लिए बात करने का मुख्य साधन बन चुका है

व्हाट्सएप का इस्तेमाल लेटिन अमेरिका, भारत उपमहाद्वीप, यूरोप और अफ्रीका के बहुत बड़े भाग में किया जाता है !

WhatsApp किन-किन ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया है

दोस्तों WhatsApp कई प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया है जो निम्न प्रकार है

1. i OS

2. Android

3. BlackBerry OS, BlackBerry 10

4. Windows Mobile

5. Nokia Series 60, Symbian OS

6. Tijen OS

7. Firefox OS

इसको कई प्रकार की भाषा में लांच किया गया है इसलिए इसको बहुभाषी सॉफ्टवेयर भी कहते हैं यह इंस्टेंट मैसेजिंग के काम आता है

और इसका लाइसेंस वर्जन फ्रीवेयर है यानी के किसी भी प्ले स्टोर पर जाकर

WhatsApp को आप फ्रीवेयर Version में डाउनलोड कर सकते हैं !

Whatsapp मे एंड टो एंड इंक्रिप्शन क्या है

दोस्तों WhatsApp के डेवलपर्स के द्वारा WhatsApp में एंड टू एंड इंक्रिप्शन का होना ही इसकी लोकप्रियता का कारण है

क्योंकि एंड टू एंड इंक्रिप्शन की वजह से आपके और हमारे मैसेज को कोई भी हैकर्स

किसी भी हालात में नहीं देख सकता एंड टू एंड इंक्रिप्शन इतना सेक्योर होता है

कि हमारे मैसेजेस WhatsApp को कोई भी हैकर हैक नहीं कर सकता !

इस एंड टू एंड इंक्रिप्शन की वजह से खुद WhatsApp को बनाने वाले डेवलपर्स भी यूजर्स के मैसेज को देख और पढ़ नहीं सकते

इसी सिक्योरिटी की वजह से WhatsApp वर्ल्ड में इतना लोकप्रिय हुआ है

ये एंड टू एंड इंक्रिप्शन सिक्योरिटी और किसी मैसेजिंग ऐप में नहीं पाई जाती

इसलिए विश्व भर में लोग WhatsApp पर इतना भरोसा करते हैं !

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको WhatsApp के बारे में बताया कि WhatsApp क्या है

यह किस प्रकार इतना लोकप्रिय हुआ के आज हर मोबाइल में व्हाट्सएप बहुत जरूरी हो गया है

WhatsApp के आविष्कारक कौन है, इसकी स्थापना कब और कैसे हुई तो दोस्तों आपको हमारा यह लेख कैसा लगा

हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अन्य भी इस पोस्ट से जानकारी प्राप्त कर सकें

 

धन्यवाद

 

इसे भी पढ़ें………..

Control Panel क्या है इसमें क्या-क्या ऑप्शन होते हैं

Leave a Comment

May God rest Ratan Tata’s soul.